शहर के बाजारों में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग दुकानों के आगे लगाए गोले भी हुए गायब
Type Here to Get Search Results !

शहर के बाजारों में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग दुकानों के आगे लगाए गोले भी हुए गायब

कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस-प्रशासन जुटा है। वहीं, शहर के अधिकांश बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सख्ती के बावजूद लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, बल्कि दुकानदार भी लापरवाह नजर आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना है। अनलॉक-1.0 में छूट मिलते ही शहर के मुख्य बाजारों में रोजाना भीड़ उमड़ रही है। खरीदारी करने आए रमेश, सुनील, संदीप ने बताया कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह बंद हो गया है। दुकानों के सामने भीड़ लगने लगी है। प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी हिदायतों का पालन करना जरूरी है। दुकानों के आगे से गोले भी गायब हैं। लोग भूल रहे हैं कि महामारी खत्म नहीं बल्कि बढ़ रही है। पुलिस प्रवक्ता चमनलाल बताया कि दुकानदारों से लगातार अपील की जा रही कि वे ग्राहकों से नियमों का पालन करने को करें। वहीं, लोगों को भी चाहिए कि वे भीड़ न लगाए। निर्धारित दूरी बनाए रखें। पुलिस लगातार सख्ती करते हुए मास्क न पहने वालों के चालान किए जा रहे हैं।
दिन प्रतिदिन बढ़ रहा कोरोना का खतरा
कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक इसकी चपेट में आकर 200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से करीब 143 ठीक भी हुए हैं। प्रशासन की ओर से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। जिसे लोग गंभीरता से नहीं ले रहे। यही कारण है कि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को मास्क लगाकर और दुकान या अन्य किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एक मीटर की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है। वहीं, लोग इसके उलट दुकानों पर एक-दूसरे के पास खड़े होकर खरीदारी कर रहे हैं। कई लोग बिना मास्क के ही बाजारों में घूम रहे हैं। दुकानदार भी दूरी बनाए रखने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे। दुकानों पर भीड़ न हो, इसके लिए गोले भी नहीं बनवाए गए हैं। ऐसे में संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gaTsKB
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------