महासंघ ने लिया निर्णय-मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे व्यापारी
व्यापारी महासंघ की बैठक आयोजित
मंडीदीप
नगर के सभी व्यापारी शासन के नियमों का पालन करते हुए अपनी-अपनी दुकानों पर मास्क लगाकर वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यवसाय का संचालन करें, साथ ही जो कस्टमर मास्क लगाकर ना आवे उसे सामान ना देवे । उपरोक्त निर्णय व्यापारी महासंघ की बैठक में लिया गया। मुख्य बाजार स्थित राजदीप कांप्लेक्स में आयोजित व्यापारी महासंघ की बैठक में बैठक की अध्यक्षता व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष विमल जैन राजदीप ने की। बैठक में व्यापारी महासंघ द्वारा व्यापारियों को व्यापार के में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई साथ ही उन पर विचार विमर्श कर उनके समाधान की बात कही गई। व्यापारी महासंघ के प्रवक्ता अमित जैन ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानों पर मास्क लगाकर ही व्यवसाय करेंगे, जो ग्राहक दुकानों पर मास्क लगाकर नहीं आएंगे सामान नहीं दिया जाएगा। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया शासन के नियमानुसार सभी व्यवसाई अपने व्यवसाय का 1 दिन का अवकाश रखेंगे, शासन के नियमों का पालन करेंगे। ट्रांसपोर्ट जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें तय किया गया के 5 सदस्य टीम बनाकर इस पर समस्या का समाधान करेगी। इस अवसर पर व्यापारी महासंघ के सचिव रामकुमार शिवानी, उपाध्यक्ष परितोष राय ,सुनील पाल राखी, विजयपाल ,कोषाध्यक्ष सुनील पाल,राजेश भवरे,राजेश सोनी,लक्ष्मन मालवीय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.