जिले में अभी तक कोरोना के 109 पॉजीटिव मरीज मिले
90 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटे
जिले में 39576 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई
रायसेन-रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 109 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शशि ठाकुर से प्राप्त जानकारी अनुसार 90 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। डीसीएचसी रायसेन में एक मरीज, हमीदिया अस्पताल भोपाल में एक मरीज तथा एम्स भोपाल में 12 मरीज भर्ती है। इनके अतिरिक्त पांच कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है।
रायसेन के वार्ड क्रमांक-13, वार्ड क्रमांक-15 तथा वार्ड क्रमांक-12 यशवंत नगर रायसेन, ग्राम सांईखेड़ा सिलवानी, ग्राम हिनोतिया तहसील गौहरगंज, वार्ड नम्बर-13 छोटी मस्जिद गौहरगंज, मण्डीदीप में वार्ड क्रमांक-01 महावीर नगर तथा ग्राम खोहा सांची में कोरोना पॉजीटिव मरीज के घर से निर्धारित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। जिले से अभी तक कुल 2230 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिनमें जिले के 87 तथा जिले से बाहर 22 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 2036 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 29 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 69 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले में अभी तक 39576 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 30064 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। होम कोरेंटाइन में रखे गए लोगों में से 29 जून तक 29219 लोगों की 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो गई है। जिले में अब तक सर्दी-खांसी के कुल 20287 मरीज मिले हैं। इनमें 117 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया। होम कोरेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि जिले में 29 जून को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 103 व्यक्तियों के विरूद्ध 30250 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.