कोरोना के 8 नए केस; आहलूवालिया बिल्डिंग के पॉजिटिव परिवार की मेड भी संक्रमित मिली
Type Here to Get Search Results !

कोरोना के 8 नए केस; आहलूवालिया बिल्डिंग के पॉजिटिव परिवार की मेड भी संक्रमित मिली

अम्बाला में कोरोना की रफ्तार और तेज हो गई है। बुधवार को संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। इनमें बीडी फ्लोर मिल के पीछे प्रगति विहार कॉलोनी में एक ही परिवार के 5 सदस्य हैं। जिनमें 2 साल का बेटा व 9 साल की साल की बेटी भी हैं। ये लोग 30 मई को पश्चिमी दिल्ली से कार में आए थे।
इनके अलावा कतर से लौटने के बाद कैंट के बत्रा होटल में क्वारेंटाइन कुल्हड़पुर का 21 वर्षीय व सरसेहड़ी का 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आठवां मामला चिंता बढ़ाने वाला है। यह आहलूवालिया बिल्डिंग में उस परिवार की 40 वर्षीय मेड है, जिसके 7 सदस्य संक्रमित मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रगति विहार व बीसी बाजार के एरिया को नया कंटेनमेंट जोन बनाया है। प्रगति विहार में कोरोना संक्रमित मिली 30 वर्षीय महिला का 32 वर्षीय पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में सेल्स ऑफिसर है। इनके दो बच्चे हैं। लॉकडाउन के दौरान परिवार वहीं रहा। अब 30 मई को महिला दिल्ली में काम करने वाले इंजीनियर भाई, पति व बच्चों के साथ कार में मायके लौटी। सोमवार को कैंट सिविल में सैंपल दिए, जिनकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कैंट की आहलूवालिया बिल्डिंग में बढ़ रही चेन
आहलूवालिया बिल्डिंग के जिस परिवार में संक्रमण की चेन बढ़ रही है, उनमें सबसे पहले 31 मई को 66 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला संक्रमित मिली थी। उसके बाद महिला का 72 वर्षीय पति, 38 वर्षीय बेटा, 5 वर्षीय पोता, 60 वर्षीय देवरानी और देवरानी की 30 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद परिवार के कांटेक्ट्स की सैंपलिंग शुरू हुई। अब 36 वर्षीय मेड पॉजिटिव मिली है। यह महिला बीसी बाजार की डेरा बत्ती की रहने वाली है। मेड बिल्डिंग में ही 3-4 और घरों में काम करती है।

रिकॉर्ड 337 सैंपल लिए, 119 कैंसर पीड़िता के कांटेक्ट
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जिले में रिकॉर्ड 337 सैंपल लिए गए। आहलूवालिया बिल्डिंग में कैंसर पीड़ित महिला व संक्रमित परिवार के नजदीकी कांटेक्ट समेत 119 लोगों के सैंपल लिए गए। यहां संक्रमित मिले परिवार के यहां काम करने वाली बीसी बाजार की मेड के कांटेक्ट में आए 12 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में 8 नए केस आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 69 हो गई है। इनमें से 27 एक्टिव केस हैं। अब तक 6,529 सैंपल लिए गए हैं इनमें 6,089 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 371 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।

बच्चों के बढ़ते केस, खतरे की घंटी: पिछले 9 दिनों में कोरोना केसों की गति तेज हो गई है। अब रोजाना औसतन 3 केस की दर से 27 केस सामने आए हैं। इससे भी बड़ी चिंता है कि इस अवधि में संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। इन 9 दिनों में पॉजिटिव मिले 5 बच्चे 2 से 9 साल तक के हैं। अम्बाला में कुल 19 महिलाएं भी संक्रमित हुई हैं। इसी वजह से सरकार ने एडवाइजरी जारी कर रखी है कि 10 साल से कम के बच्चे, 65 से अधिक के बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें।

कुल सैंपल पॉजिटिव ठीक हुए मौत एक्टिव केस रिपोर्ट पेंडिंग
6529 69 40 02 27 371



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अम्बाला | कैंट के प्रगति विहार में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम काे देखती महिला।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U8EKuW
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------