मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद से ही बंद पड़े सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को खोलने का फॉर्मूला तैयार करने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनेगी। 7 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी इस संबंध में निदेशालय में रिपोर्ट देंगे। इसी रिपोर्ट पर आगे सरकार कुछ कदम उठाएगी। अनलॉक-1 में व्यापारिक संस्थान, फैक्टरी व दुकानें खुल चुकी हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के बाद स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ काे पत्र भेजा है। जिसमें कहा कि एनसीईआरटी द्वारा इस संदर्भ में मॉड्यूल बनाया जा रहा है। प्रदेश में भी स्कूलाें काे खाेलने के लिए दिशा-निर्देश बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि साेशल डिस्टेसिंग रख विद्यार्थियाें काे संक्रमण से बचाते हुए पढ़ाई शुरू की जा सके। सभी जिलों में एक कमेटी 4 जून तक होगा। चर्चा के बाद िजला शिक्षा अधिकारी काे 7 जून तक रिपाेर्ट निदेशालय में देंगे।
डीईओ व डीईईओ की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी में डाइट प्रिंसिपल, डिप्टी डीईओ, बीईओ, बीईईओ, हाई व सीसे स्कूल के प्रिंसिपल (5 सरकारी-5 निजी), प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के मुखिया (5 सरकारी-5 निजी), अध्यापक संगठनों के 5 सदस्य, प्राइवेट स्कूल संगठनों के 5 सदस्य, मीडिया व अभिभावकों के 5-5 प्रतिनिधि शामिल होंगे।.3
स्कूलाें काे खाेलने के संदर्भ में दिशा-निर्देश बनाए जाने के लिए निदेशालय ने कमेटी का गठन करने के लिए निर्देश दिए हैं। सभी के सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद रिपाेर्ट बनाकर निदेशालय काे दी जाएगी।
उमा शर्मा, डीईओ, अम्बाला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gObaV7
Please do not enter any spam link in the comment box.