अम्बाला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 केस आए हैं। इनमें बराड़ा की 9 साल की बच्ची भी शामिल है। मुलाना क्षेत्र के गांव टपरियां व जहांगीरपुर और नारायणगढ़ में एक-एक केस मिले हैं। अम्बाला कैंट में डेहा कालोनी की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पॉजिटिव मिली है। इनके अलावा बाकी छठे मरीज की दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री है। अम्बाला सिटी के काजीवाड़ा मोहल्ले का यह 31 वर्षीय युवक मंजी साहिब गुरुद्वारे में क्वारेंटाइन था। यह पहला मौका है जब अम्बाला जिले के चारों उपमंडलों में एक साथ कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं। खास बात ये है कि सभी छह केसों की दूसरे प्रदेश या देश की ट्रैवल हिस्ट्री है। ऐसे में अब अम्बाला पर बाहर से लौटने वाले ही भारी पड़ रहे हैं। पिछले 10 दिन में सामने आए 34 केसों में 30 की या तो सीधे ट्रैवल हिस्ट्री है या उनके कांटेक्ट हैं।
कैंट की खटीक मंडी में 75 साल की बुजुर्ग 12 मई को दिल्ली में भाई के निधन पर गई थी। 29 मई को गीता गोपाल संस्था की एंबुलेंस में वापस लौटी। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के 3 जून को सैंपल लिए। शुक्रवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला के परिवार में दो बेटे हैं। एक बेटा अलग रहता है। डॉ. विशाल ने बताया कि बुजुर्ग के दोनों बेटों के सैंपल लिए गए हैं। यहां 150 घरों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया है।
9 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में पिता साथ आइसोलेट: बराड़ा की हनुमान कॉलोनी का व्यक्ति दिल्ली में रियल एस्टेट कंपनी में काम करता है। तीन दिन पहले परिवार दिल्ली से लौटा था। 9 वर्षीय बेटी का टेस्ट पॉजिटिव आई जबकि मां-बाप की रिपोर्ट निगेटिव है। बच्ची में फ्लू के लक्षण नहीं थे। अपनी रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद पिता बेटी के साथ एमएम कोविड यूनिट में आइसोलेट हुए हैं। बराड़ा एसएमओ डॉ. बीरबल ने बताया कि इलाके के कई घरों का कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
गांव टपरियां
कर्नाटक से लौटने पर भंडारा दिया, क्वारेंटाइन भी तोड़ा
शहजादपुर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पड़ने वाले मुलाना के गांव टपरियां का करीब 28 वर्षीय युवक अपने 5 साथियों सहित 26 मई को कर्नाटक से लौटा था। लौटने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने की बजाए अगले दिन ही गांव में भंडारा भी कर दिया था, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद छका। टपरियां गांव के सरपंच जनक राज को जब भंडारे की जानकारी मिली तो नारायणगढ़ एसडीएम कार्यालय में सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची थी। उन्हें घर में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया था। दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए साथ ले गई। जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस युवक के परिवार में पत्नी व दो बच्चों के अलावा माता, पिता व एक बहन हैं। संपर्क में आए 9 लोगों के सैंपल लिए।
क्वारेंटाइन में मामा के गांव बल्लोपुर पहुंचा, केस
शुक्रवार को टपरियां गांव का जो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह होम क्वारेंटाइन होने के बावजूद वीरवार को नारायणगढ़ के गांव बल्लोपुर में मामा के घर पहुंच गया था। शुक्रवार को जब पुलिस पहुंची तो युवक ने इस बात से इंकार किया कि वह बाहर गया था। कलालटी चौकी इंचार्ज के अमरजीत सिंह ने बताया कि इसी बीच युवक के मामा का लड़का उसकी मां को लेकर गांव पहुंचा, तब खुलासा हुआ। युवक के खिलाफ धारा 188, संक्रमण का खतरा फैलाने की धारा 269 व 270 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में केस दर्ज है।
क्वारेंटाइन के 21वें दिन मिला कोरोना संक्रमित
जहांगीरपुर का 27 वर्षीय युवक तेलंगाना में कंबाइन लेकर गया था। 12 मई को तेलंगाना से वापस लौटा था। 13 मई को उसे स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन किया था। शुक्रवार को ही इसका क्वारेंटाइन का समय पूरा होना था। गांव के सरपंच यशपाल शर्मा ने बताया कि गांव में 7-8 युवक दूसरे प्रदेशों से वापस लौटे थे। उनमें से कुछ क्वारेंटाइन होने के बाद भी गांव में खुले घूम रहे थे। इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से भी की थी। दो दिन पहले कोरोना टेस्ट के लिए इनके सैंपल लिए गए थे। पॉजिटिव मिले युवक के परिवार में माता पिता के अलावा 3 भाई हैं।
रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर ड्यूटी पर चला
नारायणगढ़ की हुसैनी रोड पर गोकुलधाम कॉलोनी में 23 वर्षीय सिख युवक दो साल से मौसी के पास रह रहा है। कालाअम्ब की फार्मा कंपनी में काम करता है। बुखार की शिकायत होने पर 3 जून को नारायणगढ़ अस्पताल में सैंपल कराया था। रिपोर्ट आने का इंतजार किए बगैर वीरवार को कालाअंब कंपनी में चला गया। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब उसे कालाअंब के हिमालयन इंस्टीट्यूट में आइसोलेट किया गया है। मौसी के घर व आसपास एरिया सील किया है।
बच्चे-बुजुर्ग व महिलाओं में संक्रमण बढ़ने से चिंता
- अभी तक के 76 केसों में 21 महिलाएं, 11 बच्चे व 65 पार की उम्र के 12 मरीज
- पिछले 10 दिन में 34 केस आ चुके हैं, पहले 34 केस आने में 37 दिन लगे थे
- 32 दिन में डबल से ज्यादा हुए मरीज। 4 मई तक 37 थे अब 5 जून तक 76
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XB4odI

Please do not enter any spam link in the comment box.