स्वयं सहायता ग्रुप की 383 महिलाओं ने बनाए 1.20 लाख मास्क
Type Here to Get Search Results !

स्वयं सहायता ग्रुप की 383 महिलाओं ने बनाए 1.20 लाख मास्क

कोरोना महामारी में देश का जहां हर वर्ग जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी कमाल कर दिखाया है। कोरोना संक्रमण बचाव के लिए हर व्यक्ति को मास्क मिले, इसके लिए वे दिनरात मेहनत कर रही हैं। जिले में मास्क बनाने के लिए 174 स्वयं सहायता समूह की 383 महिलाओं द्वारा मास्क व सेनिटाइजर बनाने का कार्य कर रही हैं। स्वयं सहायता समूह की इन महिलाओं द्वारा अब तक करीब 1 लाख 28 हजार मास्क बनाए जा चुके हैं।

इसमें सीवन, गुहला, कलायत, ढांड और राजौंद स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं। अब लोगों को सुलभ मास्क व सेनिटाइजर मुहैया हो, इसके लिए बिक्री केंद्र खोलकर उचित दाम पर उपलब्ध कराएंगी। गुरुवार को डीसी सुजान सिंह ने करनाल रोड स्थित सर छोटू राम चौक पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीवन महिला ब्लॉक संगठन द्वारा बनाए मास्क व सेनिटाइजर बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीसी ने स्वयं सहायता महिलाओं से मास्क व सेनिटाइजर के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर ही नकद पैसे देकर अपने इस्तेमाल के लिए मास्क भी खरीदे।


कपड़े का मास्क बनाकर ये महिलाएं सराहनीय कार्य कर रही हैं | यह कपड़े का बना मास्क रि-यूजेएबल यानी दोबारा धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है। डीसी ने कहा कि महिलाओं द्वारा मास्क बनाकर जहां कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, वहीं इन्हें इसके माध्यम से आजीविका का अवसर भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी जागरूक होने की काफी आवश्यकता है। घर से निकलते ही हमें मास्क का प्रयोग करना है। सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना है। जिला प्रशासन द्वारा शुरुआत से ही हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कपड़े के मास्क बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए अच्छा कार्य किया है।

अब यह महिलाएं आमजन के लिए इन केंद्रों के माध्यम से कपड़े के मास्क व सेनिटाइजर उचित दाम पर दे रही हैं। स्वयं सहायता समूह के लिए यह कार्य आमदनी का जरिया भी बना है जिससे वे आत्मनिर्भर होंगी। महिला अनिता, सुमन, सावित्री व पूनम ने कहा कि उन्हें आजीविका के साथ सेवा का मौका भी मिल रहा है, जिससे वे ऐसा करके खुश हैं। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक रजत भास्कर, मनोज कुमार, रामफल शर्मा, विशाल, पीडी गर्ग, श्याम लाल, नेहा, सोनिया, सुनैना, सुनीता, गुरदेवी, सतबीर व बलजीत मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
383 women of self-help group made 1.20 lakh masks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZMsZv
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------