विज की बैठक के 2 दिन बाद नालों की सफाई के लिए फील्ड में उतरे डीसी, अफसरों से बोले- काम में तेजी लाएं
Type Here to Get Search Results !

विज की बैठक के 2 दिन बाद नालों की सफाई के लिए फील्ड में उतरे डीसी, अफसरों से बोले- काम में तेजी लाएं

मानसून सीजन से पहले नालों की सफाई बेहतर तरीके से हो, इसको लेकर डीसी अशोक शर्मा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ नालों में सफाई कार्य का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने इंको ड्रेन, गुड़गुड़िया नाला, सेशन कोर्ट ड्रेन, धूलकोट ड्रेन, उमराव सिंह (काली प्लाटून) ओवरब्रिज, हाथीखाना इत्यादि क्षेत्रों में दौरा किया। डीसी ने बाढ़ रोकथाम प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज ने डीसी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर बरसातों से पहले नालों में सफाई कार्य पूरी तेजी से करने के निर्देश दिए थे।

कैंट में नालों की सफाई के बारे में जानकारी ली
डीसी ने कैंट क्षेत्र में स्थित गुड़गुडिया नाला, एनएच क्षेत्र एवं रेलवे, महेशनगर ड्रेन, आईओसीएल आदि क्षेत्र में स्थित ड्रेनों की साफ-सफाई के कार्य के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जिन भी क्षेत्रों में ड्रेनों की साफ-सफाई का कार्य शेष रहता है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे की लोगों को बारिश के दौरान जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 2 days of Vij's meeting, DC landed in the field for cleaning drains, said to officers - speed up the work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1p7qj
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------