आपसी विवाद पर थाने में शिकायत
रविवार, मई 31, 2020
0
घर में घुसकर गाली गलौज करने पर वार्ड क्रमांक 14 के निवासी अतुल नरवरिया द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई | लिखित शिकायत में बताया गया कि वार्ड क्रमांक 5 निवासी मूलचंद धाडी अपने साले एवं अन्य दो व्यक्तियों के साथ मेरे घर आए और मुझ से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की मारपीट कर गाली गलौज की | आवेदक ने बताया विक्रम धाडी द्वारा आज से लगभग 4 वर्ष पूर्व एक अंजुमन चलाई थी जिसका मैं भी एक सदस्य था | उसका मैंने 2 वर्ष पूर्व ही संपूर्ण पैसा दे दिया लेकिन उनके द्वारा लगातार पेनाल्टी एवं ब्याज के नाम पर मुझ से पैसों की मांग की जा रही है और लगातार मुझे धमकियां दी जा रही हैं कि मेरा पैसा दो नहीं तो मैं झूठे आरोप लगाकर तुम्हें फंसा दूंगा | ज्ञात रहे कि विक्रम धाडी द्वारा बड़े पैमाने पर नगर में अन्य लोगों के साथ भी ऐसी हरकतें की जाती रही हैं | अतुल ने अपने आवेदन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.