औबेदुल्लागंज : चने की तुलाई के संबंध मे आ रही परेशानियों को लेकर युवा काग्रेस के सदस्यों ने आज तहसील कार्यालय मैं ज्ञापन दिया | जिसमे चने की तुलाई को लेकर किसानो को जो परेशानी आ रही है उसका जल्दी निराकरण करके चने की पुर्ण रूप से तुलाई कराए जाने की मांग की गई । ज्ञात रहे कि इन दिनों अपनी चने की फसल को बेचने आ रहे किसानों को नियमों की आड़ में लगातार परेशान किया जा रहा है उनसे कहा जा रहा है कि एक जैसा चना खरीदने की अनुमति है आसपास के ग्रामीणों ने भी किसानों के साथ आ रही परेशानियों से संज्ञान लेने की मांग प्रशासन से की | इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गौर, परेश नागर, हरपाल सिंह राजपूत, राजू मेहरा विशेष रूप से उपस्थित थे |
Please do not enter any spam link in the comment box.