कंयुनिटी कॉलेज में डिग्री के साथ नौकरी भी मिल रही
शिक्षा के साथ जॉब की गारंटी देने वाला प्रदेश का पहला कॉलेज बना राजाभोज कॉलेज,अब तक एक हजार से अधिक छात्रों को मिल चुकी है नौकरी,
कॉलेज में थ्योरी और फैक्ट्री में प्रेक्टीकल करते हैं छात्र,
मंडीदीप।नगर के शासकीय राजाभोज कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को नौकरी की फिक्र नहीं है। इस ओर से वे बिल्कुल निश्चिंत हैं। इसकी वजह इस जिम्मेंदारी को कॉलेज प्रबंधन के साथ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। यह संभव हुआ है कम्युनिटी कॉलेज के माध्यम से। यह प्रदेश का ऐसा पहला कॉलेज है जो विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ नौकरी रोजगार से लगाने की गारंटी भी देता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि विद्यार्थियों को रोजगार के लिए नहीं भटकना पड़ेगा और वे बेफिक्र होकर पढ़ाई करते हैं। छात्र कॉलेज में थ्योरी और फैक्ट्री में प्रेक्टीकल करते हैं। जिससे वे क्षेत्र विशेष में दक्ष और कुशल बन जाते हैं।
वहीं कंपनियों को भी स्थानीय स्तर पर ही दक्ष और कुशल कर्मचारी मिल रहे हैं। अब तक कंपनियों के लिए यह एक बड़ी समस्या थी। इसके लिए उन्हें बाहर से मंहगे दामों पर कुशल कर्मचारी की पूर्ति करनी पड़ती थी।जॉब की गारंटी मिलने से यहां के विद्यार्थी बेहद खुश हैं।
एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिला रोजगार
हाल ही में कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की अनन्या प्रा लि,ओरियेंट कागज,अनंत स्पीनिंग मिल,वर्धमान यार्न,भास्कर इंडस्ट्रीज ,माइका प्लाय एवं प्राइजवन समेत १४ कंपनियों ने४३५ विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए। इस तरह बीते करीब दो साल में यहां के लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाई करते करते नौकरी लग चुकी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.