राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश तृतीय विनर
राजेश्वरी बिल्लोरे ने गोल्ड,अक्षया बिल्लोरे ने सिल्वर पदक प्राप्त किया
मध्यप्रदेश ने 28 गोल्ड 30 सिल्वर और 34 कांस्य पदक हासिल किए
हरदा - ऑल इंडिया कुंग फु फेडरेशन द्वारा आयोजित पांचवी राष्ट्रीय कुंग फू प्रतिस्पर्धा में कंुग फु स्पोर्टस् एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भवरे के नेतृत्व में टीम ने देश में तीसरा स्थन प्राप्त किया। टीम में हरदा खंडवा सहित प्रदेश के 35 खिलाडीयों नें भाग लिया। हरदा से राजेश्वरी बिल्लोरे ने गोल्ड,अक्षया बिल्लोरे ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। कुल 6 खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर 28 गोल्ड 30 सिल्वर और 34 कांस्य हासिल किए। यह आयोजन सांई बाबा सेवाधाम कान्हे फाटा पुणे में 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था।
जानकारी देते हुए अखिल भरतीय कुंग-फु महासंघ के जनरल सेकेटरी व मध्य प्रदेश कुंग फू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भवरे ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने 28 गोल्ड 30 सिल्वर और 34 कांस्य इस तरह 92 पुरस्कार प्राप्त तृतीय स्थान पर रहा। दोनो दिन सभी 6 खेलों में महाराष्ट्र और मणिपुर के खिलाडीयों दबदबा रहा। इसके बाद भी ओवराल मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया गया।
एसोसिएशन के सविच व कोच दिलीप उमरिया ने बताया कि मध्य प्रदेश का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। कुल 6 खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हरदा की राजेश्वरी बिल्लोरे ने गोल्ड,अक्षया बिल्लोरे ने सिल्वर पदक,खंडवा से प्रशिक्षक दीपिका खरारे ने गोल्ड प्राप्त किया। खंडवा से राष्ट्रीय कोच व टीम मैनेजर राम सिंह खरारे ने अपनी टीम के साथ बेहतरीन प्रर्दशन किया।
इस खेल प्रतियोगिता में कुल 8 खेल शामिल हुए। सान्डा बॉक्सिंग,ताई शु ,सुई जिआओ,विंग चुन,ताईचि,ची गॉग,टॉग जी गॉग और ताऊलू। इन खेलों में महाराष्ट्र प्रथम मणिपुर द्वतिय व मध्य प्रदेश तृतीय स्थान पर ओवरऑल विजेता रहा। प्रतियोगिता में 16 राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खिलाडीयों को अखिल भरतीय कुंग-फु महासंघ के अध्यक्ष सीफु सी एल लाबा,उपाध्यक्ष सिफु एम जी दिलीप जनरल सेकेटरी डॉ रोमन सिंह, डारेक्टर सिफु विजयन व्ही एन,सीफु कमल बाशा, टाटा पावर के मैनेजर अतुल करवटकर, सॉई बाबा ट्रस्ट की प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती स्वाति वैदक जनरल सेकेटरी अनिल भवरे एवं प्रदेश से आमंत्रित अतिथि एसोसिएशन के संयोजक हुकुम बिल्लोरे ने खिलाडीयों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए।
Please do not enter any spam link in the comment box.