जिला स्तरीय अंतर विद्यालीन योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता संपन्न.
बालक एवं बालिकाओं ने किया योग ओर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
मंडीदीप- नगर के गोल्डन कैरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में आयोजित रायसेन डिस्ट्रिक्ट अंतर विद्यालीन योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन जिला योग स्पोर्टस संघ रायसेन एवं गोल्डन केरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के तत्वधान में स्कूल प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया । जिला योग स्पोर्टस संघ रायसेन के सचिव कार्तिक गुर्जर ने बताया कि इसमें प्रमुख रूप से अश्वनी कुमार,अंशु कुमार ,देवांग, करण यादव ,अनिल कोरी, आयुष मारण, भुवन मानकर ,केशव प्रजापति, सर्वेश सिंह, तथा बालिका वर्ग में अंकिता यादव ,अर्पिता यादव ,भावना लोधी ,खुशबू अहिरवार ,न्यासा मिश्रा, निधि कुमारी ,साक्षी लोधी ,सानू दुबे ,सोनम लोबंसी ,श्रीनिधि आदि । प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि अशोक कुमार भारती एवं स्कूल संचालक देवेंद्र अजमेरा जी ,निर्णायक पंकज गुर्जर जी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे
Please do not enter any spam link in the comment box.