चावरा और इंग्लिश फाउंडेशन क्रिकेट में बने चैम्प्यिन
- बालक वर्ग वॉलीबाल के खेले गए मुकबाले, माध्यमिक स्तर टेनिस बाल क्रिकेट का फायनल आज
मंडीदीप- नगर पालिका गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष आयोजित अंतर विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता के सातवे दिन रविवार को क्रिकेट के सीनियर और जूनियर वर्ग में फायनल मुकाबले खेले गए। सीनियर वर्ग में चावरा स्कूल और ग्रेफाइट स्कूल के बीच खेले गए फायनल मुकाबले में चावरा स्कूल ने ४ विकेट मेच जीतकर चैम्प्यिनशिप अपने नाम की। वहीं जूनियर वर्ग में खेले गए फायनल मुकाबले में इंग्लिश फांउडेशन स्कूल की टीम ने गोल्डन कैरी स्कूल को ३५ रनों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। सीनियर वर्ग में शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में तीसरे स्थान के लिए और माध्यमिक स्तर की टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकबाला सोमवार को खेला जाऐगा। फायनल मैचों के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान, सीएमओ केएल सुमन, उपाध्यक्ष कमलेश मारण, पार्षद शाहिद अली,  पूर्व नपा उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा नजर हुसैन, पार्षद वीरेन्द्र मीना सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
वॉलीबाल में इनके बीच रहा मुकाबला-
रविवार को खेल प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग में वॉलीबाल के मुकाबले खेले गए। माध्यमिक स्तर पर फायनल मुकाबला इंडियन पब्लिक स्कूल और एकलव्य स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंडियन पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही। वहीं गुरु वशिष्ठ स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में इसके अलावा सीनियर लेवल के लीग मैच भी खेले गए। सोमवार को सीनियर और जूनियर वर्ग के सेमीफायनल और फायनल मुकबाले खेले जाएंगे।
चावरा और इंग्लिश फाउंडेशन क्रिकेट में बने चैम्प्यिन
रविवार, जनवरी 12, 2020
0
Tags
 

 
 
 
 
 
Please do not enter any spam link in the comment box.