श्रेष्ठ शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित हुई निर्मला
माता पिता और सास ससुर को दिया सम्मान का श्रेय
भोपाल-साईस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान मित्तल ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा प्रदेश के अच्छे स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। मित्तल कॉलेज भोपाल के प्रांगण में आयोजित इस सम्मान समारोह में टीएमटी कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती निर्मला संतोष पवार को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान छोटे बच्चों को खेलकूद व एक्टिंग के माध्यम से सिखाने में विशेष योग्यता रखने के लिए दिया गया है। श्रीमती निर्मला छोटे बच्चों की बहुत प्रिय शिक्षिका के रूप में प्रसिद्ध हैं। उन्हें बच्चों को खेल खेल में सिखाना अच्छा लगता है। इसके लिए उन्होंने विशेष ट्रेनिंग भी ले रखी है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बनापुरा में हुई,वे अपनी मां श्रीमती रेवा रामबली सनोरिया को आदर्श मानती हैं। बचपन से ही उन्हें बच्चों से बड़ा लगाव रहा है । उन्होंने अपने ससुर स्वर्गीय श्री कलीराम पवार के सामने शिक्षिका बनने की बात की उनके इस कार्य में उनकी सास द्वारका बाई का भी भरपूर सहयोग मिला। श्रीमती पवार बच्चों की दोस्त बनकर उन्हें खेल खेल में ही शिक्षा प्रदान करती। इस कार्य के लिए पहले भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। कतिया गौरव महिला मंडल की हरदा संयोजिका ममता भंवरे, कोकिला उमरिया,सुष्मा बिल्लोरे,सोभा थाटे,वाणी धार्मिक,कविता चौरे,भोपाल से आशा दूधे,रंजना दूनगे,सीमा ओनकर,राजश्री चिचवारे,लता ढोके मंडीदीप,ग्वालियर से सारिका सेजकर,बनापुरा से सारिका ओंकार, सहित सामाजिक महिलाओं ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
Please do not enter any spam link in the comment box.