वीर भानाजी जयंती मनाई जाएगी, अन्नापुरा स्थित पंढरीनाथ मंदिर में बैठक में लिया निर्णय
बसंत पंचमी के पर होगा कतिया समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन
हरदा- महंगाई के इस दौर में खर्चीली शादियों पर रोक लगाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए कतिया समाज द्वारा बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसी दिन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान होगा। पिछले सालों की अपेक्षा इस साल भी बसंत पंचमी के दिन कतिया समाज के आराध्य वीर भानाजी की जयंती मनाई जाएगी। रविवार को -अन्नापुरा स्थित पंढरीनाथ मंदिर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। रविवार दोपहर तीन बजे से बैठक शुरू हुई। इसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन और इसकी जरूरत पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक हुकुम बिल्लोरे ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। महंगाई भी बढ़ रही है। ऐसे में आपसी एकता को मजबूत करने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन सबसे बढ़िया विकल्प है। यह समाज की मांग भी है। समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने विवाह योग्य बेटे बेटियों की शादी सामाजिक सम्मेलन कराएं। जिससे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का भी लाभ मिल सके।
विवाह समिति का अध्यक्ष रामबक्स नागले, उपाध्यक्ष मदन चौरे, सचिव, अनिल भवरे, सह सचिव अजय मंडलेकर, कोषाध्यक्ष मुकेश भवरे, सह कोषाध्यक्ष कमलेश बिल्लोरे को बनाया। भारतसिंह सेजकर और रामबक्स सरवर को संरक्षक बनाया गया। बैठक में समाज के अधिकारी व पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
सामाजिक एकता के लिए हो बैठकों का आयोजन
अनिल भवरे मंडीदीप ने कहा कि खेल, शिक्षा, समाजसेवा, स्वास्थ्य, साहित्य और अन्य क्षेत्रों में राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन करने वालों को भी भानाजी जयंती पर सम्मानित किया जाएगा। सुनील चौरे ने कहा कि सामाजिक और रचनात्मक कायों में महिआओं भी भागीदारी को भी बढ़ाने की जरूरत है। नेमीचंद दमाड़े ने कहा कि समय-समय पर समाजिक एकता के लिए बैठकों का आयोजन होना चाहिए।
Please do not enter any spam link in the comment box.