जैन कंप्यूटर अकादमी राजगढ मे  रोजगार मेला आयोजित
Type Here to Get Search Results !

जैन कंप्यूटर अकादमी राजगढ मे  रोजगार मेला आयोजित

जैन कंप्यूटर अकादमी राजगढ मे  रोजगार मेला आयोजित


सौ से अधिक युवा हुए शामिल



कुरावर.- जैन कंप्यूटर अकादमी राजगढ द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंर्तगत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यकृम चलाए जा रहे है। इस क्रम में प्रशिक्षणार्थीयों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में दस से अधिक कम्पनीयों के प्रतिनिधियों नें भाग लिया। मेलें का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर परिषद कुरावर जगदीश जागीदार ने किया।


           श्री जागीदार नें इस अवसर पर युवाओें को कहा कि अपनी योग्यता व प्रतिभा से आप उन्नति के शीर्ष पर पहुॅच सकते है। याद रखिए आपका ज्ञान अनुभव अैर लगन ही आपको आगे बडाने में सहायता करेगी। उन्होने प्रशिक्षित ट्रेनी युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। युवाओं से सिर्फ परिवार को ही नहीं समाज और देश को भी बहुत अधिक उम्मीदें है। मुझे विस्वास है आप अपने सपनों के साथ ही अपनें माता पिता परिवार समाज का नाम रौशन कर देश में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हो सकोगे है। उन्होंनें यवाओं को स्वरोजगार में सफलता के लिए शुभकानाऐं दी।


           कार्यकृम समन्वयक अरूण सक्सेना ने बताया कि रोजगार मेले में 100 से अधिक ट्रेनी युवाओं ने अपना पंजियन कराया। रोजगार मेले में ऑन कॉल सर्विसेस ,कृष्णा मोटर्स ,अरुण कंप्यूटर एंड मोबाइल रेपियरिंग सेंटर,माँ अंबे मोबाईल, सफल प्राइवेट आई टी आई आदि कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होनें उपस्थित ट्रेनियां का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया में शामिल किया। मेले में विभिन्न कम्पनी के प्रतिनिधियों नें युवाओं को रोजगार सम्बन्धित जानकारी दी।


                   इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच बालाप्रसाद चंद्रवंशी,भाजपा नेता घनश्याम गर्ग,विधायक प्रतिनिधि अशोक सक्सेना,सफल प्रायवेट आईटीआई के निदेशक पवन अग्रवाल, समाज सेविका संध्या शुक्ला सहित रोजगार इच्छुक युवाओं नें भाग लिया।  


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------