संविधान दिवस
संविधान में सभी के लिए समान अधिकार
हरदा -संविधान दिवस पर शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास छिपानेर रोड हरदा में छात्रावास के छात्रों ने संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हरदा एडीएम ने छात्रों को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश की पूरी कानून व्यवस्था बाबासाहेब के बनाए हुए संविधान पर चलती है। 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अंगीकृत हुआ था। और इस संविधान में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन तैयार होने में लगे थे। अधिवक्ता सुखराम बामने ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। और संविधान में सभी के लिए समानता का अधिकार दिया गया है। इसलिए संविधान के नियमों का आप पालन करें। छात्रावास अधीक्षक जी डी दूधे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा कहा जाता है। इसलिए यह भारत का सबसे बड़ा लिखित संविधान माना जाता है। हॉस्टल के छात्र अजय मंडलेकर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपनी बात रखी और छात्रावास के छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया एवं बाबासाहेब के विचारों के बारे में बताया कि बाबा साहब बहुत महान व्यक्ति थे। जिनके संविधान पर पूरा देश चलता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरदा एसडीएम हरि सिंह चौधरी उपस्थित हुए। छात्रावास अधीक्षक जीडी दुधे, हरदा न्यायालय अधिवक्ता सुखराम बामने , फॉरेस्ट नाकेदार अजय दमाडे एवं समस्त छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अर्जुन नागराज, नीरज बड़ौदे, संतोष राजाने,हीरालाल बिलौर, गोपाल कासिब, राकेश हुरमले, अनिल उमरिया, रोहित मेहरा, लोकेश कलमें, एवं राहुल नागराज ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में समस्त छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.