IND vs SL ODI Live Score: 23 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, मेंडिस खाता खोले बिना आउट
Type Here to Get Search Results !

IND vs SL ODI Live Score: 23 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, मेंडिस खाता खोले बिना आउट

IND vs SL ODI Live Score: 23 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, मेंडिस खाता खोले बिना आउट

IND vs SL 1st ODI Live Score: India vs Sri Lanka Live Cricket Scorecard News Updates in Hindi
भारत बनाम श्रीलंका - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

Live Cricket Score, India vs Sri Lanka (IND vs SL) 1st ODI: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में है। दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर तीन मैच की वनडे सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेंगी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा है।

लाइव अपडेट

06:11 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

23 रन के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा है। मोहम्मद सिराज ने कुशल मेंडिस को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया है। भारत को इस पारी में दो सफलताएं मिली हैं और दोनों सिराज के नाम रही हैं। छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 25 रन है। पाथुम निशांका के साथ चरिथ असालंका क्रीज पर हैं।
06:04 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

19 रन के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा है। मोहम्मद सिराज ने अविश्का फर्नांडो को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। अविश्का ने 12 गेंद में पांच रन बनाए। अब पथुम निंशाका के साथ कुशल मेंडिस क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है।
05:49 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। पाथुम निशांका और अविश्का फर्नांडो क्रीज पर हैं। बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत की है। दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है।
05:12 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 373 रन बनाए हैं। अब श्रीलंका के सामने मैच जीतने के लिए 374 रन का बड़ा लक्ष्य है। इस मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने तीन विकेट लिए। 

भारत की पारी में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 75 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी दोनों जमे रहे और पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 70 रन बनाने के  बाद आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 83 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए विराट ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। श्रेयस अय्यर 28, लोकेश राहुल 39 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर आउट हुए। टी20 में बल्ले के साथ कमाल करने वाले अक्षर पटेल भी नौ रन बनाकर आउट हो गए। 

विराट का शानदार शतक
20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 87 गेंद में 113 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला। कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब भारत का स्कोर 143 रन था। वहीं, जब कोहली पवेलियन गए तो भारतीय टीम 364 रन बना चुकी थी। कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 45वां शतक पूरा किया। वनडे में यह उनका लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।

अंत में बिखरी भारतीय टीम
भारत ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 400 से ज्यादा का स्कोर बनाएगी। भारत ने 44 ओवर में चार विकेट पर 329 रन बना लिए थे। विराट और हार्दिक क्रीज पर थे। ऐसे में भारत के लिए 400 का स्कोर बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन हार्दिक, अक्षर और अंत में विराट भी गलत समय पर आउट हो गए। मैच की आखिरी 10 गेंदें शमी और सिराज ने खेलीं। इसी वजह से भारतीय टीम 400 का स्कोर नहीं बना सकी।

इस मैच में श्रीलंका के सभी गेंदबाज बेअसर साबित हुए। कसून रजिता को तीन विकेट जरूर मिले, लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 88 रन लुटा दिए। उनके अलावा मदुशंका, करुणारत्ने, शनाका और धनंजय डीसिल्वा को एक-एक विकेट मिला, लेकिन सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट छह से ज्यादा रहा।
05:04 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: भारत का सातवां विकेट गिरा

विराट कोहली 113 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। कसून रजिता ने उन्हें कुशल मेंडिस के हाथों कैच कराया। कोहली ने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। अब मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं। 
05:02 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा

362 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है। अक्षर पटेल नौ गेंद में नौ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। चमिका करुणारत्ने की गेंद पर अविश्का फर्नांडो ने उनका कैच पकड़ा। अब विराट कोहली के साथ मोहम्मद शमी क्रीज पर हैं।
04:54 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: विराट कोहली का शतक

विराट कोहली ने वनडे में अपना 45वां शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 80 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। कोहली अब तक अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। कोहली के शतक के चलते भारत का स्कोर 350 रन के पार जा चुका है। 
04:51 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: भारत का स्कोर 240 रन के पार

पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 240 रन के पार जा चुका है। विराट कोहली और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। 
04:42 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: भारत का पांचवां विकेट गिरा

330 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। हार्दिक पांड्या 12 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का लगाया। कसून रतिजा ने उन्हें वनिंदू हसरंगा के हाथों कैच आउट कराया। 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 335 रन है। विराट कोहली और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। कोहली अपने शतक के करीब हैं।
04:34 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: विराट कोहली को दूसरा जीवनदान

विराट कोहली को 81 रन के निजी स्कोर पर दूसरा जीवनदान मिला है। इससे पहले श्रीलंकाई विकेटकीपर ने 52 रन के स्कोर पर उनका कैच छोड़ा था। कोहली अपने शतक के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और लंबे समय बाद वह वनडे क्रिकेट में शतक लगा सकते हैं। 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 317 रन है।
04:26 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा

303 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। लोकेश राहुल 29 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। कसून रजिता ने उन्हें बोल्ड किया। अब विराट कोहली के साथ हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। कोहली अपने शतक के करीब हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या तेजी से रन बनाकर भारत का स्कोर 350 के पार ले जाने की कोशिश करेंगे। 42 ओवर में भारत ने चार विकेट पर 311 रन बना लिए हैं।
04:25 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: भारत का स्कोर 300 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 300 रन के पार जा चुका है। विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। दोनों बेहतरीन लय में दिख रहे हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। टीम इंडिया तेजी से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
04:06 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: भारत का स्कोर 250 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। दोनों तेजी से रन बना रहे हैं और अर्धशतकीय साझेदारी भी कर चुके हैं। 52 रन के स्कोर पर विराट कोहली को एक जीवनदान भी मिला है। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन है।
04:04 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL ODI Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 65वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 47 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। विराट अपनी पारी में अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। उनके साथ लोकेश राहुल भी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
03:42 PM, 10-JAN-2023

IND vs SL 1st ODI Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

213 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर 24 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। धनंजय डीसिल्वा की गेंद पर अविश्का फर्नांडो ने उनका कैच पकड़ा। अब विराट कोहली के साथ लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 216 रन है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------