सीएम शिवराज सिंह चौहान फ्रेंड्स आफ एमपी के सदस्यों को देंगे भोज
Type Here to Get Search Results !

सीएम शिवराज सिंह चौहान फ्रेंड्स आफ एमपी के सदस्यों को देंगे भोज



इंदौर ।   8 जनवरी को इंदौर में शुरू हो रहे इंदौर प्रवासी सम्मेलन के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर पहुंच जाएंगे। वे आज शाम 7:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सुरीनाम के राष्ट्रपति की अगवानी और स्वागत करेंगे। इसके पश्चात रात 8 बजे वे अंबर गार्डन में फ्रेंड्स आफ एमपी के सदस्यों व एनआरआइ सदस्यों को भोज भी देंगे। इस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव शहर के जनप्रतिनिधि व अन्य करीब 400 लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान अगले 5 दिनों तक इंदौर शहर में ही रहेंगे और शहर में 3 दिन के प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पश्चात इन्वेस्टर समिट में भी अहम भूमिका निभाएंगे। गौरतलब है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए शुक्रवार से ही शहर में प्रवासी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। शनिवार को भी मारीशस सहित अन्य देशों से प्रवासी भारतीय के समूह इंदौर पहुंचेंगे। प्रवासी भारतीयों को शहर के 37 होटलों में रुकवाया जा रहा है इसके अलावा आईडीए द्वारा निर्धारित होम स्टे योजना के तहत 80 से ज्यादा घरों में रुकने की व्यवस्था भी की गई है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों सड़कों पर रंग रोगन और आइलैंड की सजावट संबंधित अधिकांश कार्य पूर्ण कर ले गए हैं। आयोजन स्थल पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का काम भी अंतिम चरण की ओर है। प्रदर्शनी स्थल पर आज सोमनाथ मंदिर की प्रतिकृति तैयार हो जाएगी, वही ओमकारेश्वर मंदिर की प्रतिकृति भी आज पूरी होगी। बिल एंड कन्वेंशन सेंटर स्थित आयोजन स्थल के पास प्रवासी भारतीयों की मदद और सहयोग के लिए विशेषण काउंटर बनाया गया हैं, जहां पर 60 लोगों की टीम दिनभर मौजूद रहेगी। यू टीम सदस्यों को कार्ड और किट ईशू करने के अलावा अन्य सभी तरह की मदद करेगी यहां पर एक हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। इसके अलावा फर्स्ट एड चिकित्सा सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर के डोम में ही एक सेपरेट काउंटर बनाया गया है, जहां पर चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी।

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------