छोटी सी आशा की देश के प्रति ऊंची उड़ान
मप्र के छोटे से गांव नाटाराम की आशा मालवीय द्वारा पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण के उद्देश्य के साथ साथ मप्र में स्थित ऐतिहासिक स्थलों का प्रचार प्रसार व संपूर्ण भारत में महिलाओं सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से सम्पूर्ण भारत साइकिल यात्रा 20 हजार किलोमीटर की 1 नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर म.प्र की राजधानी भोपाल से प्रारंभ की गई उक्त यात्रा संपूर्ण भारत के 28 राज्यों में लगभग 300 दिन व 20 हजार किलोमीटर चलकर भारत देश कि राजधानी दिल्ली में समाप्त होगी उक्त यात्रा का शुभारंभ मप्र की माननीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महोदया सुश्री उषा जी ठाकुर ने हरी झंडी देकर रवाना किया गया
सोलो राइडर सुश्री आशा 14-11-2022 को वडोदरा पहुंचने पर डीएम श्री अतुल गोर, एसपी श्री रोहन आनंद, डीडीओ डॉ. राजेंद्र पटेल एवं पुलिस अधिकारी / कर्मचारी गणों का सुरक्षा में सहयोग हेतू मैं हृदय से आभारी हूं एव धन्यवाद प्रेषित करती हूं तथा उम्मीद करती हूं कि आगामी यात्रा के लिए मुझे ऐसे ही सहयोग प्राप्त होता रहें ताकि में आपने लक्ष्य को पूरा कर सकू नेपाल-भुटान-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित तेनजिंग खान (19,545 फीट) एवं बीसी राय (20,500 फीट) जैसी बर्फिली चोटियों को फतह कर तिरंगा चुकी है
Please do not enter any spam link in the comment box.