छोटी सी आशा की देश के प्रति ऊंची उड़ान
Type Here to Get Search Results !

छोटी सी आशा की देश के प्रति ऊंची उड़ान

छोटी सी आशा की देश के प्रति ऊंची उड़ान 
 मप्र के छोटे से गांव नाटाराम की आशा मालवीय द्वारा पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण के उद्देश्य के साथ साथ मप्र में स्थित ऐतिहासिक स्थलों पर महिलाओं को सुरक्षा एवं प्रदेश की संस्कृति खान पान प्रसिद्ध स्थल व नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से सम्पूर्ण भारत साइकिल यात्रा 20 हजार किलोमीटर की 1 नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर  म.प्र की  राजधानी भोपाल से प्रारंभ की गई उक्त यात्रा संपूर्ण भारत के 28 राज्यों में लगभग 300 दिन व 20 हजार किलोमीटर चलकर भारत देश कि राजधानी दिल्ली में समाप्त होगी उक्त यात्रा का शुभारंभ मप्र की माननीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महोदया सुश्री उषा जी ठाकुर ने हरी झंडी देकर रवाना किया गया तदसमय पर्यटन बोर्ड के प्रमुख सचिव श्री शिव शंकर शुक्ला जी प्रबन्ध संचालक विवेक  श्रोत्रिय उप संचालक उमाकांत चौधरी जी भी उपस्थित थे 
सोलो राइडर सुश्री आशा मालवीय नेपाल-भुटान-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित तेनजिंग खान (19,545 फीट) एवं बीसी राय (20,500 फीट) जैसी बर्फिली चोटियों को फतह कर तिरंगा फहरा चुकी हैं। फलस्वरूप उनका नाम देश की नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ओएमजी बुक में दर्ज है। आशा ने बताया कि मेरी साइकिल यात्रा दिनांक 06-11-2022 को धार पहुंचने पर जिला धार के पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह जी एवं रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी जी एवं पुलिस अधिकारी / कर्मचारी गणों का सुरक्षा में सहयोग हेतू मैं हृदय से  आभारी हूं एव धन्यवाद प्रेषित करती हूं तथा उम्मीद करती हूं कि आगामी यात्रा के लिए मुझे ऐसे ही सहयोग प्राप्त होता रहें ताकि में आपने लक्ष्य को पूरा कर सकू !


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------