विद्यार्थियों ने सीखा इको फ्रेंडली मूर्ति बनाना
Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थियों ने सीखा इको फ्रेंडली मूर्ति बनाना



 



 
जी.आर.व्हाय. इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एवं प्रियदर्शनी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बोरावा के विद्यार्थियों ने बनाए मिट्टी के गणेश

खरगोन-  मंगलवार दिनांक 30 अगस्त 2022 को पर्यावरण जागरूकता के रूप में बच्चों द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाना सीखा । नर्मदा समग्र टीम के संयोजक मनोज जोशी के नेतृत्व में बोरावां में जीआरव्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एवं प्रियदर्शिनी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बोरावां में विद्यालय परिसर में ही विद्यार्थियों ने उनके दिशानिर्देश में मिट्टी के गणेश बनाए जो पूर्णतया इको फ्रेंडली है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियेां को उनके घर में भी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए भेंट की गई।
 
फॉर्मेसी प्राचर्य डॉ. सुजीत पिल्लई ने पर्यावरण संरक्षण के लिए इसे एक सराहनीय पहल बताया एवं विद्यार्थियों एवं सभी स्टॉफ सदस्यों आव्हान किया कि वे भी अपने घर पर इकोफ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति ही स्थापित करें ।
 
प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल बोरावां के के प्राचार्य डॉ नितिन मिश्रा एवं समस्त शिक्षकों ने प्रतिभागी छात्रों द्वारा निर्मित इको फ्रेंडली गणेश कलाकृति की सराहना करते हुए सदैव घर पर ही मूर्ति बनाकर स्थापित करने का अनुरोध किया ।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------