तहसीलवार सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित राहत राशि
Type Here to Get Search Results !

तहसीलवार सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित राहत राशि

 
विदिशा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को विदिशा जिले की सभी 11 तहसीलों के 534 ग्रामों
में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई क्षति पीड़ित हितग्राहियों के बैंक खातों में वन क्लिक के माध्यम से राशि जमा करने की प्रक्रिया की शुरूआत की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा तहसीलवार ग्रामों के बाढ़ पीड़ित हितग्राहियों को जारी राशि की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा नगर के 23 ग्रामों के 5281 हितग्राहियों को चार करोड़ 51 लाख 14 हजार, विदिशा ग्रामीण क्षेत्र के प्रभावित 103 ग्रामों के 1711 हितग्राहियों को 1 करोड़ 49 लाख 61 हजार, बासौदा के 55 ग्रामों के 1196 हितग्राहियों के बैंक खातों में 8 करोड़ 38 लाख 9 हजार, नटेरन के 26 ग्रामों के 824 हितग्राहियों को 1 करोड़ 51 लाख 60 हजार, कुरवाई के 54 ग्राम के 599 हितग्राहियों को दो करोड़ पचास लाख, शमशाबाद के 25 ग्रामों के 1151 हितग्राहियों को 1 करोड़ 9 लाख 60 हजार, गुलाबगंज के 40 ग्रामों के 838 हितग्राहियों को 19 लाख 50 हजार, लटेरी के 28 ग्रामों के 836 हितग्राहियों को 35 लाख 12 हजार 200, सिरोंज के 156 प्रभावित ग्रामों के 693 हितगा्रहियों को 27 लाख 22 हजार, ग्यारसपुर के 11 ग्रामों के 553 हितग्राहियों को 20 लाख 26 हजार, त्यौंदा के 8 ग्रामों के 501 हितग्राहियों को 13 लाख 37 हजार 900 तथा पठारी तहसील के प्रभावित पांच ग्रामों के 236 हितग्राहियों को 17 लाख तीन हजार रूपये की राशि वितरित की गई है। गौरतलब हो कि सिंगल क्लिक से आज जिले के कुल 14419 हितग्राहियों के बैंक खातों में 11 करोड़ तीन लाख 15 हजार एक सौ रूपये जमा हुए हैं। बाढ़, अतिवृष्टि अनुसार मापदण्डों के अनुसार राशि जारी की गई है उनमें आंशिक क्षतिग्रस्त मकान 7969 शामिल हैं, इसी प्रकार पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान 713, दुकान, गुमठी, क्षति एवं कुंआ, कृषि उपकरणों की क्षति के कुल 455 प्रकरणों में राशि जारी की गई है। जबकि कपड़ा, बर्तन, खाद्यान्न क्षति हेतु राहत राशि पांच हजार के मान से कुल 5282 प्रकरणों में राशि जारी हुई है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------