जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
कटनी - कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे व अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान 85 आवेदकों ने आवेदन दिए। नगर के शुभ सिटी निवासियों ने पंजीकृत कराई गई समिति की जांच कराने, धूसरपुर निटर्रा निवासियों ने गांव से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण कराने को लेकर आवेदन दिया। इसी प्रकार बूंदा बाई निवासी सर्रा ढीमरखेड़ा ने संबल योजना का लाभ दिलाने, सविता दुबे निवासी झिंझरी ने निजी मकान से कब्जा हटवाने, निगहरा निवासी विजय दुबे ने बिजली बिल सुधार कराने, करहिया नंबर-1 निवासी स्व सहायता समूह की सदस्यों ने मध्यान्ह भोजन का खाद्यान्न अप्राप्त होने को लेकर शिकायत जनसुनवाई में दी।
इसके अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित अन्य समस्याएं आवेदकों द्वारा दी गईं। जिनपर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.