खरगोन - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आगामी पर्व गणेश उत्सव को लेकर मंगलवार को नवीन कलेक्टर सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में कलेक्टर श्री कुमार ने शांति समिति के सदस्यों को शिवडोला और मोर्हरम के आयोजन शांति पूर्ण और भव्य रूप से मनाने की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले पर्व और त्योहारों पर भी ऐसी ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। जिससे हम सब मिलकर शांतिपूर्ण रूप से पर्व और त्योहारों को आनंदपूर्वक मना सकें। शांति समिति के सदस्यों ने भी पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर बधाई और धन्यवाद दिया। बैठक में विधायक श्री रवि जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, नपा उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, एएसपी श्री जितेंद्र पंवार, श्री मनीष खत्री, एसडीओपी श्री राकेश गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
गणेश प्रतिमा स्थापना और पांडाल व वॉलेंटियरो की सूची अनिवार्य रूप से प्रदान करे
बैठक के दौरान एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि अभी तक के त्योहार आनंददायी रहे है। आगे भी ऐसे ही मिलकर पर्व और त्योहार मनाएंगे। गणेश उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी की है। जिले में लगभग 556 स्थानों पर और शहर में करीब 46 स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित होती रही है। स्थापना दिवस पर हर जुलूस या प्रतिमा के साथ 1-1 पुलिस जवान मौजूद रहेगा। एसपी श्री सिंह ने सभी गणेश उत्सव आयोजन समितियों से कहा कि पांडाल और वोलेंटियरो कि सूची अनिवार्य रूप से थाने और एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध करा दे। साथ ही रात्रि में जागरण करने वाले वोलेंटियरो कि भी ड्यूटी लगाई। अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नदी में नहीं होगा बल्कि नगरपालिका द्वारा स्थापित किए जाने वाले कुण्डों में पूर्व वर्षानुसार किया जाएगा।
बड़े पांडालों में समितियां सीसीटीवी कैमरे लगाए तो बेहतर होगा
बैठक में एसपी श्री सिंह ने कहा कि शहर सहित जिले में ऐसे गणेश उत्सव के आयोजन जहां बड़े पांडाल बनाये जाते है। वहां सीसीटीवी लगाए जा सकते है। इसी तरह चल समारोह के रूट में भी कैमरे लगाए जाएंगे।
जो निर्णय लेते है उसका पालन होने पर आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होते है
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने जिला व पुलिस प्रशासन को पूर्व के त्योहारों में कई गई व्यवस्था को लेकर बधाई पर एसपी श्री सिंह ने कहा कि शांति समिति में हुए निर्णय का पालन आवश्यक है। निर्णयों का पालन होने से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होते है। इसमें आप लोगो का बड़ा सहयोग रहा है। गणेश उत्सव को लेकर अनुभाग स्तर और थाना स्तर पर भी पृथक से बैठक की जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.