खरगोन - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को सनावद-बड़वाह तहसीलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाइवे और बडूद में बने टोल टैक्स की समस्या के निराकरण के लिए किसानों व व्यापारियों की समस्याओं को सुना। किसानों और व्यापारियों ने बताया कि बेड़िया और सनावद व्यापारियों के बडूद में वेयर हॉउस है। साथ ही सनावद के किसानों की भूमि टोल टैक्स के बाद आती है। टेम्पो आदि वाहनों का एक बार से अधिक टोल लग रहा है। किसानों और व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि टोल की दरें टेंडर के बाद राज्य शासन द्वारा स्वीकृत हुई है। फिर भी व्यवहारिक समस्याओं का निराकरण करने के प्रयास किये जायेंगे। अभी 15 सितम्बर तक इस पर निर्णय हो पायेगा।
सनावद पत्रकार संघ ने भी सनावद नगर की सड़के और अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि बारिश के बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ होगा। साथ अतिक्रमण की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण
एक दिवसीय भ्रमण पर सनावद-बड़वाह पहुँचे कलेक्टर श्री कुमार ने बड़वाह नगर में शा. कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में संचालित सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्राचार्य से स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ यहां आईटी लेब का भी अवलोकन किया। इसके बाद सीएम राइज स्कूल निर्माण के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी श्री धर्मवीर सिंह, एसडीएम श्री बीएस कलेश, जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके डोंगरे, तहसीलदार श्री शिवराम कनाशे, रंजना पाटीदार, जनपद सीईओ श्री रोहित पचौरी व अधिकारी उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.