रोजगार मेला
बुरहानपुर - जिले में रोजगार कार्यालय द्वारा 26 अगस्त, 2022 को सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रातः 10.30 बजे सें रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रोजगार मेले में नवभारत फर्टीलाईजर प्रा.लि. इन्दौर, शुभम इंटरप्राईजेस प्रा.लि. पीथमपुर जिला-धार, टेक्समो पाईप्स बुरहानपुर, परफेक्ट साल्यूशन प्रा. लि. पीथमपुर, रिलायन्स लाईफ इंश्योरेंश बुरहानपुर, श्रीजी मोटर्स बुरहानपुर, श्रीलाभ मोटर्स प्रा.लि. बुरहानपुर रिवाईबल फस्ट प्रा.लि. पीथमपुर सहित अन्य कंपनियाँ सहभागिता करेंगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.