वोटर आईडी आधार लिंकिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें -कलेक्टर श्री सिंह
Type Here to Get Search Results !

वोटर आईडी आधार लिंकिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें -कलेक्टर श्री सिंह

 

बीएलओ श्रीमति ज्योति ने साझा किये अपने अनुभव तथा रणनीति
बुरहानपुर - अपने कार्य के प्रति लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी होने पर व्यक्ति अपने लक्ष्य को शीघ्रता से प्राप्त कर लेता है। यह बात वोटर आईडी आधार लिंकिंग कार्य मात्र 18 दिन में पूर्ण करने वाली जिले की प्रथम एवं प्रदेश की 12 वीं बीएलओ श्रीमति ज्योति पवार के कार्यो की सराहना करते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने वोटर आईडी आधार लिंकिंग का कार्य कर रही अन्य बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए कही।

विदित है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईपिक नंबर (मतदाता परिचय पत्र) से आधार लिंक करने का अभियान 1 अगस्त से प्रारंभ किया गया है। इसी श्रृंखला में आज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की उपस्थिति में इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में वोटर आईडी आधार लिंकिंग कार्य को गति देने एवं समस्त बीएलओ को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की बीएलओ श्रीमति ज्योति पवार ने बताया कि उन्होंने मात्र 18 दिन में किस प्रकार अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके पास अपने क्षेत्र के पूर्व से मतदाताओं के मोबाईल नंबर एवं आधार नंबर उपलब्ध थे, साथ ही अन्य मतदाताओं के घर-घर जाकर मैंने जानकारी एकत्रित की तथा इस प्रकार मेरे द्वारा कार्य को पूर्ण किया गया। उन्होंने उपस्थित अपने साथियों से अपील की कि आप भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को सफल बनाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उपस्थित अमले को वोटर आईडी आधार लिंकिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्होंने प्रोजेक्ट मुस्कान अभियान अंतर्गत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर/बुरहानपुर क्रमशः श्रीमति ज्योति शर्मा, श्री दीपक चौहान, महिला बाल विकास विभाग का समस्त अमला सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------