मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाढ़ प्रभावित परिवारों का ढांढस बंधाया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मोटरबोट से पहुंचकर कमर तक पानी में खड़े होकर पीड़ितों से संवाद किया
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाढ़ प्रभावित परिवारों का ढांढस बंधाया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मोटरबोट से पहुंचकर कमर तक पानी में खड़े होकर पीड़ितों से संवाद किया




 
विदिशा- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विदिशा नगर में बाढ़ प्रभावित जतरापुरा क्षेत्र में करीब ढाई सौ घरों की बस्ती में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया और बस्ती में पहले नाव और फिर घुटने तक पानी में पैदल पहुंचे।
जतरापुरा क्षेत्र में राजीव गांधी आवास योजना अन्तर्गत लगभग 250 आवासों की इस बस्ती में बेतवा के बैक वाटर और एक स्थानीय नाले के पानी में जलमग्न हो गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर महिला-पुरूष और बच्चों में जैसे स्फूर्ति आ गई और उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने मन की बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को आश्वस्त किया कि चिंता की बात नहीं है जल्दी ही सभी को हर संभव मदद दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिंदगी बचाना पहली प्राथमिकता थी और अब जैसे-जैसे पानी कम हो रहा है सभी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र दुरूस्त किया जाएगा। बच्चों का मामा कौन है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हैं के नारे लगा रहे बच्चों को मुख्यमंत्री ने दुलार किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भोजन और अन्य सामग्री के पैकेट भी उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, शमशाबाद विधायक राजश्रीसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीती राकेश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, डॉ राकेश जादौन के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, एनडीआरएफ की टीम सदस्य तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।   


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------