रायसेन - सर्वकालिन महान खिलाड़ी व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 117 वी जयंती “राष्ट्रीय खेल दिवस“ कार्निवल का आयोजन खेलों इंडिया सेंटर हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन ज़िले में 24 से 29 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। कार्निवल का शुभारंभ खेल प्रमोटर डाँ. देवेंद्र सिंह धाकड, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी द्वारा किया गया है। हॉकी लीग में बालक वर्ग में 8 टीमें कैप्टन रूप सिंह, किशन दादा, पद्मश्री शंकर लक्ष्मण, ईनाम उर रहमान, असलम शेर खान, शाहिद नूर, समीर दाद, विवेक सागर (पूर्व ओलम्पियन व सुप्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम से खेलेंगे)। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 6 टीमें ( अशोक ध्यानचंद, शिवाजी पवार, सुनीता चंद्रा, जलालउददीन, शिवेंद सिंह, सुशीला चानू के नाम से खेलेगी )। साथ ही 27 अगस्त को कराते प्रतियोगिता एंव 28 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर “राष्ट्रीय खेल दिवस“ कार्निवल का आयोजन
शनिवार, अगस्त 27, 2022
0
रायसेन - सर्वकालिन महान खिलाड़ी व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 117 वी जयंती “राष्ट्रीय खेल दिवस“ कार्निवल का आयोजन खेलों इंडिया सेंटर हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन ज़िले में 24 से 29 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। कार्निवल का शुभारंभ खेल प्रमोटर डाँ. देवेंद्र सिंह धाकड, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी द्वारा किया गया है। हॉकी लीग में बालक वर्ग में 8 टीमें कैप्टन रूप सिंह, किशन दादा, पद्मश्री शंकर लक्ष्मण, ईनाम उर रहमान, असलम शेर खान, शाहिद नूर, समीर दाद, विवेक सागर (पूर्व ओलम्पियन व सुप्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम से खेलेंगे)। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 6 टीमें ( अशोक ध्यानचंद, शिवाजी पवार, सुनीता चंद्रा, जलालउददीन, शिवेंद सिंह, सुशीला चानू के नाम से खेलेगी )। साथ ही 27 अगस्त को कराते प्रतियोगिता एंव 28 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.