बुरहानपुर -प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ के मार्गदर्शन तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबाग में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री माणिक ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कभी भी मोबाईल पर आया हुआ ओ.टी.पी. किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए और ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करना चाहिए, नहीं तो हमारे बैंक खाते की सारी डिटेल साइबर क्राइम करने वालो के पास चली जाती है। जिससे वे हमारे बैंक खाते से ऑनलाईन ठगी कर लेते है। उन्होंने बताया कि जिला प्राधिकरण द्वारा गरीब एवं वंचित लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह उपलब्ध कराई जाती है। उनके द्वारा म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती मीता हजारे ने बच्चों को सावधानी पूर्वक शाला आने व जाने हेतु आवश्यक समझाईश दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसे वाहनों में नहीं बैठना चाहिए जिसमें जरूरत से ज्यादा सवारियाँ बैठी हो। हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। आयोजित शिविर में शिक्षकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.