कटनी - नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था एवं पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों, देवालयों के आसपास सफाई कराई जाकर चूनें की लाईनिंग का कार्य कराया गया। मौसम में आये परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु विभिन्न वार्डो में ब्लीचिंग पाउडर व स्प्रे पंप से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाकर नगर को साफ स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त रखने के प्रयास किये गए।
सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार प्रातः वार्ड क्र.3 स्थित बल्लभ नगर खेरमाई माता मंदिर, घंटाघर परिसर एवं रामलीला मंच की धुलाई, वार्ड क्र.10 नई बस्ती काली मंदिर के सामने, जैन बोर्डिंग तिराहा सहित नगर के अन्य मंदिरों के आसपास सफाई कराई जाकर चूनें की लाइनिंग का कार्य कराया गया। नगर के अन्य सार्वजनिक स्थलों स्टेशन रोड से मिशन चौक, बरगवां मुख्य मार्ग, भट्टा मोहल्ला, गोल बाजार, झंडा बाजार, कोतवाली तिराहा, गांधी गंज के विभिन्न मार्गो, नई बस्ती, दुर्गा चौक पहुंच मार्ग, गायत्री नगर, एन.के.जे. सब्जी मंडी, मसुरहा घाट, चांडक चौक, बस स्टैंड सहित नगर के अन्य स्थलों में सफाई कार्य एवं डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य कराया गया।
नगर के सार्वजनिक नाले-नालियों से सुचारू जल निकासी की व्यवस्था हेतु वार्ड क्र. 5 स्थित चंडिका नगर में चंडिका माता मंदिर के पास, वार्ड क्र. 10 बूटा राम गली, वार्ड क्रमांक 21 गायत्री नगर, वार्ड क्र. 25 गोयनका गली में जे.सी.बी मशीन के माध्यम से नाले के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।
अभियान चलाकर किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव
वर्षा उपरान्त नगर में किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी अपने पैर न पसार सके इस हेतु आज प्रातः से विभिन्न वार्डो में अभियान चलाकर कीटनाशक दवा का छिडकाव अभियान चलाया गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि अभियान के तहत वार्ड क्र.3 स्थित कुठला बस्ती, वार्ड क्र.4 की विभिन्न गलियों, वार्ड क्र.8 के मुख्य एवं अन्य मार्गो, वार्ड क्र.9 गांधी गंज के विभिन्न मार्गो, वार्ड क्र.10 नई बस्ती,वार्ड क्र.17 बाटला गली सहित अन्य मार्गो, वार्ड क्र.21 गायत्री नगर क्षेत्र, वार्ड क्र.30 एवं 31 के मुख्य मार्गो सहित अन्य गलियों, वार्ड क्र. 37 खेरमाई माता मंदिर के पीछे, एम्बुलेंस रोड, रंगनाथ मंदिर मार्ग, वार्ड क्र.38 संजय नगर सहित नगर के विभिन्न वार्डो में कीटनाशक दवा के छिडकाव का कार्य कराया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.