मंदसौर। मिक्स मक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी मटकी फोड़ का कार्यक्रम खिलाड़ियों और एकेडमी के पदाधिकारियो द्वारा किया गया। इस दौरान खिलाडियो ने उत्साह के साथ भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हषोल्लास से मनाते हुये आयोजन में भागीदारी की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सुरेश भाटी, विजय कोठारी, सैयद आफताब आलम, दिनेश चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, असलम खान, जगदीश सोलंकी, बाबु ग्वाला, अशोक, माली, हितेश साल्वी साल, सुनील हिरवे, धमेन्द्र रानेरा, निशांत जोशी, उज्जवल बरासोलिया, शाहिद, मंसूरी, राजु आर्य, कमलेश डोसी, शाहिद हुसैन उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सुरेश भाटी, विजय कोठारी, सैयद आफताब आलम, दिनेश चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, असलम खान, जगदीश सोलंकी, बाबु ग्वाला, अशोक, माली, हितेश साल्वी साल, सुनील हिरवे, धमेन्द्र रानेरा, निशांत जोशी, उज्जवल बरासोलिया, शाहिद, मंसूरी, राजु आर्य, कमलेश डोसी, शाहिद हुसैन उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.