रायसेन - कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले विभागीय लंबित पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री दुबे ने विभागवार लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की जानकारी लेते हुए संबंधित जिला अधिकारी से शिकायतों के निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली।
उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए। जिला अधिकारी संबंधित शिकायतकर्ता से चर्चा करें तथा उसे निराकरण संबंधी कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत अटेण्ड किए बिना अगले स्तर पर प्रेषित नहीं होनी चाहिए।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए बचाव और राहत कार्य से संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली तथा दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी को जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर अगले माह का राशन पहुंचाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अपने अमले को मैदानी सर्वे पर भेजते हुए उचित मूल्य दुकानें नियमित रूप से खुलने तथा प्रत्येक पात्र परिवार को राशन का वितरण होना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने रायसेन में आगामी 27 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार मेला के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं को शासन की स्वरोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। साथ ही स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए। बैठक में कृषि, पीएचई, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, मत्स्य सहित अन्य विभागों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.