बालाघाट- मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो”कावरे ने आज 25 अगस्त को हट्टा में आरोग्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, श्री नितेश सोनकर, डॉक्टर टीडी वैद्य, जनपद सदस्य श्रीमती रंजना वैद्य, सरपंच श्री उमेश सोनकर, एसडीएम बालाघाट श्री संदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे जनपद पंचायत बालाघाट के सीईओ श्री गायत्री कुमार सारथी, बीएमओ डॉ गोपाले मौजूद थे।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि उपचार के लिए जिन उपकरणों एवं दवाओं की जरूरत होती है उनकी व्यवस्था समय रहते कर ली जाये। उपचार के लिए आवश्यक उपकरण एवं दवाओं की कोई कमी नहीं होना चाहिए। हमारी सभी व्यवस्था दुरूस्त रहना चाहिए। जिससे किसी भी मरीज को उपचार के लिए भटकना ना पड़े और उसे सभी सुविधायें अस्पताल में सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखा जाये और गंदगी न होने दे।
Please do not enter any spam link in the comment box.