चित्रकूट से आने जाने वाहनो पर मध्य प्रदेश की सीमा मे नहीं लगेगा कर. सँजय झा, परीवहन आयुक्त
Type Here to Get Search Results !

चित्रकूट से आने जाने वाहनो पर मध्य प्रदेश की सीमा मे नहीं लगेगा कर. सँजय झा, परीवहन आयुक्त




चित्रकूट से आने जाने वाहनो पर मध्य प्रदेश की सीमा मे नहीं लगेगा कर. सँजय झा, परीवहन आयुक्त

विगत 1 साल से परिवहन विभाग के आवश्यक कार्य विवादीत मुकेश जैन के कार्यकाल में जो धीमी रफ्तार से चल रहे थे अब गति पकड़ने लगे तथा उनके नतीजे धरातल पर आने शुरू हो गए ज्ञात रोके विवादित कार्यशैली एवं भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे जैन का अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से भी तालमेल ना होने के कारण विभाग  प्राप्त जानकारी अनुसार परिवहन आयुक्त संजय झा के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आतंकित माहौल से राहत पाकर कर्तव्यनिष्ठ मृदुभाषी श्री झा के विभागीय निर्देशों का पालन तेज गति से शुरू कर दिया था इसी का नतीजा है के 8 महीने से लंबित वाहनों की पोर्टल सेवा झां  पदभार ग्रहण करने के 10 दिन बाद ही शुरू होकर धरातल पर आकर वाहन क्रेताओं  को इसका लाभ मिलने लगा.

लगभग 5 माह पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर भी अमल लाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने मध्य प्रदेश में चित्रकूट से आने जाने वाले वाहनों पर कर मुक्त करने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर शासन को अधिसूचना के लिए भेज दी है  आयुक्त संजय झा ने सिटी टुडे को बताया माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर अमल करने के लिए प्रधान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देशों का पालन कर यह प्रक्रिया पूरी की गई है शासन द्वारा जल्दी अधिसूचना जारी कर दिए जाने से इसका भी लाभ इस क्षेत्र के ही नहीं संपूर्ण भारतवर्ष के धर्म प्रेमियों को कर मुक्त होने से मिलेगा.

अपर आयुक्त इंफोर्समेंट अरविंद सक्सेना जो पहले से ही विभाग की गतिविधियों एवं कार्यशैली को समर्पण भावना से क्रियान्वित करते थे ने भी   और अधिक मनोबल से कार्य करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को मुस्तैद किया है. इसे विभाग का सौभाग्य ही माना जाए के वर्षों से खाली अपर आयुक्त प्रशासन के पद पर कोई भी अधिकारी मुकेश जैन के कार्यकाल में नहीं आना चाहता था परंतु जैन की रवानगी के बाद राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते आई ए एस आशीष तिवारी ने भी अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया जिससे विभाग के कार्य को गति मिल रही है.

विभागीय सूत्रों अनुसार स्टाफ की कमी सीमित संसाधनों के तहत परिवहन आयुक्त संजय झा की कार्यशैली से अब राजस्व लक्ष्य पूरी हो सकेगी ज्ञात हो कि विगत वर्ष मुकेश जैन के कार्यकाल में यह पहली बार विभाग का राजस्व लक्ष्य पुरा नहीं हो सका.  झा के सामने कई चुनौतियां भी हैं जिंन सबसे बड़ी चुनौती मुकेश जैन की टीम को बदलना जिलों में खाली पड़े परिवहन अधिकारियों के पद  प्रभारी अधिकारियों से पूर्ति करना धरातल पर कार्य कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों का मनोबल बढाना भी आवश्यक है.

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------