रायसेन - जिले के बाढ़ और जलभराव वाले क्षेत्रों में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपनी टीम के साथ तत्परता से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा अपनी टीमों के साथ मोटरवोट के माध्यम से बाढ़ प्रभावित गॉवों में पहुंचकर लोगों को भोजन के पैकेट सहित अन्य राहत सामग्री वितरित की जा रही है। साथ ही चिकित्सकों द्वारा भी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
सांची विकासखण्ड के बाढ़ प्रभावित ग्राम रंगपुरा केसरी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा तथा एसडीएम श्री एलके खरे मोटरवोट के माध्यम से प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे तथा उन्हें भोजन के पैकेट सहित अन्य सामग्री वितरित की। इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्रीमती शिवांगी खरे अमले के साथ मोटरवोट के माध्यम से बाढ़ प्रभावित तिजालपुर सहित अन्य ग्राम में पहुंची तथा ग्रामीणों को भोजन के पैकेट वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर कहा कि आपदा की इस घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ है। सांची नायब तहसीलदार श्रीमती नियती साहू द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्राम मड़ा में पहुंचकर ग्रामीणों को भोजन पैकेट वितरित किए गए तथा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। इनके अतिरिक्त जिले के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कराए जा रहे हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.