कटनी - शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी बरही एवं प्रभारी प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, सड़क दुर्घटनाओं को कम कैसे किया जाए आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई और यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय में आयोजित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियांे ने सहभागिता कर यातायात के नियमों, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपायों से संबंधित पोस्टर बनाने के साथ स्लोगन लेखन का कार्य किया।
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरके त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. एसएस धुर्वे, प्रियंका तोमर, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. आरजी सिंह, डॉ केके विश्ववकर्मा, सुनीता सिंह, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. शिवानी बर्मन, अनीता सिंह, डॉ. राकेश दुबे, मनीष मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी सहित अन्य जन उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.