बुधवार से प्रारंभ होगा दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व, प्रतिदिन रात को होगी महाआरती
मंदसौर। स्थानीय जनकूपुरा गणपति चौक स्थित अति प्राचीन श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति के दरबार में 31 अगस्त बुधवार से दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा I पूरा मंदिर परिसर आकर्षक फूलों एवं विद्युत साज सज्जा से विशेष रूप से सजाया गया । प्रतिदिन रात्रि को 8:00 बजे महा आरती का आयोजन 21 ढोल की थाप पर होगा I
दस दिनों तक मनाए जाने वाले पर्व को लेकर मंदिर परिसर में इस वर्ष भी विशेष तैयारियां की गई है। गणेश चतुर्थी पर्व पर विशेष हवन पूजन एवं महाआरती का आयोजन होगा। 31 अगस्त से 9 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर्व तक प्रतिदिन रात आठ बजे महाआरती होगी। मंदिर परिसर को कलकत्ता, इंदौर एवं नागपुर के फूलों से सजाया गया तथा आकर्षक और नयनाभिराम विद्युत साज-सज्जा भी की गई है I
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, सचिव छगनभाई पारिख, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंहल, ट्रस्टीगण सर्व श्री डा. कुशल शर्मा, राजेश डोसी, गोपाल मंडोवरा नेमकुमार गांधी, ओंकारलाल शर्मा (कल्लू भाई), , विपिन गर्ग ने बताया कि 31 अगस्त बुधवार को सुबह 10.40 बजे से मंदिर में हवन पूजन प्रारम्भ होगा तथा 11.15 बजे पार्थिव प्रतिमा का आगमन मन्दिर परिसर में गाजे बाजे के साथ होगा तत्पश्चात दोपहर एक बजे हवन पूर्णाहुति एवं आरती के साथ ही 10 दिवसीय दिवसीय गणेशोत्सव पर्व आरम्भ होगा। गणेश चतुर्थी पर्व पर मंदिर परिसर में हवन पूजन विद्वान पंडित सत्यनारायण जोशी के आचार्यतत्व में संपन्न होगा.I
मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा एवं सचिव श्री छगनलाल पारीक ने धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया कि 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर्व के तहत प्रतिदिन दर्शन पूजन अर्चन में सपरिवार उपस्थित होवे I
Please do not enter any spam link in the comment box.