जिले में अब तक 23 इंच से अधिक हुई औसत वर्षा दर्ज
Type Here to Get Search Results !

जिले में अब तक 23 इंच से अधिक हुई औसत वर्षा दर्ज


 

खरगोन - खरगोन जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 258 एमएम लगभग 10 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में इस वर्ष अब तक 590 एमएम करीब 23 इंच से अधिक औसत वर्षा हुई हैजबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 322 एमएम लगभग साढे 12 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

      भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले की झिरन्या तहसील में सबसे अधिक 776.2 एमएमभीकनगांव में 719 एमएमखरगोन में 636.9 एमएमसनावद में 626.2 एमएमबड़वाह में 603.2 एमएमभगवानपुरा में 597.4 एमएमगोगांवा में 592 एमएमसेगांव में 586 एमएममहेश्वर में 411.5 एमएम तथा कसरावद तहसील में 351.2 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

      गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के खरगोन क्षेत्र में 331.3 एमएमगोगांवा में 234 एमएमसेगांवा में 299 एमएमभगवानपुरा में 265 एमएमभीकनगांव में 175 एमएमझिरन्या में 258 एमएमबड़वाह में 507.2 एमएमसनावद में 526.5 एमएममहेश्वर में 301 एमएम तथा कसरावद में 323.2 एएमएम वर्षा दर्ज की गई थी।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------