खरगोन - खरगोन जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 258 एमएम लगभग 10 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में इस वर्ष अब तक 590 एमएम करीब 23 इंच से अधिक औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 322 एमएम लगभग साढे 12 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले की झिरन्या तहसील में सबसे अधिक 776.2 एमएम, भीकनगांव में 719 एमएम, खरगोन में 636.9 एमएम, सनावद में 626.2 एमएम, बड़वाह में 603.2 एमएम, भगवानपुरा में 597.4 एमएम, गोगांवा में 592 एमएम, सेगांव में 586 एमएम, महेश्वर में 411.5 एमएम तथा कसरावद तहसील में 351.2 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के खरगोन क्षेत्र में 331.3 एमएम, गोगांवा में 234 एमएम, सेगांवा में 299 एमएम, भगवानपुरा में 265 एमएम, भीकनगांव में 175 एमएम, झिरन्या में 258 एमएम, बड़वाह में 507.2 एमएम, सनावद में 526.5 एमएम, महेश्वर में 301 एमएम तथा कसरावद में 323.2 एएमएम वर्षा दर्ज की गई थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.