![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/Ben_Stoke-780x470.jpg)
इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम का मानना है कि टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को सही समय पर अलविदा कहा है। स्टोक्स ने इसी सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला। स्टोक्स ने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें अपने शरीर पर भी ध्यान देना है, जिससे वह ज्यादा समय तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल सकें। मैक्कलम ने साथ ही कहा कि जिस तरह से स्टोक्स ने यह फैसला लिया है, ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में यह चलन ही चल जाए।वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के हीरो स्टोक्स ने सोमवार को वनडे से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि तीनों फॉर्मेट में खेलना उनके लिए असंभव है। मैक्कलम से जब पूछा गया कि क्या वह स्टोक्स के फैसले से खुश हैं तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं उनके फैसले से खुश हूं।' मैक्कलम से यह भी पूछा गया कि क्या स्टोक्स का कदम दुनिया के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी चलन बन जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.