![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/flight.jpg)
दिल्ली में बुधवार को खराब मौसम ने विमान से सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी। दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 20 जुलाई को खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण लगभग 75 फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से लेट रहीं। खराब मौसम की वजह से बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे की ओर आ रहे कम से कम सात विमानों का रास्ता बदला गया। इसमें दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली गो फर्स्ट की वह विमान भी शामिल है जिसका उड़ान भरने के दौरान विंडशील्ड टूट गया था। इस विमान को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। दो दिनों के भीतर उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी का यह तीसरा मामला है।
पालम एयरपोर्ट पर सुबह 11.30 से शाम 5.30 बजे के दौरान 92.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान हवा की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण पालम स्थित एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी दर भी काफी नीचे गिर गई। रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के तकनीकी सहयोग से डीडीए द्वारा आइजीआइ व द्वारका स्थित भारत वंदना पार्क को एक नाले से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। करीब तीन किलोमीटर लंबा यह नाला एयरपोर्ट को बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निजात दिलाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.