![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/fir-1-1.jpg)
कोतवाली पुलिस ने मंदिर तोड़े जाने के मामले में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई हिंदू संगठनों की मांग पर की गई है। हालांकि FIR में किसी कर्मचारी का नाम नहीं लिखा गया है। जांच के बाद सच्चाई मिलने पर संबंधित बीएसपी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया जाएगा। हिंदू संगठनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमवार को एक वीडियो शहर में वायरल हुआ था। उसमें कुछ लोग सेक्टर-8 में मंदिर तोड़ते दिख रहे हैं। मंदिर तोड़ने वाले लोग बीएसपी के कर्मचारी हैं। वे लोग अवैध कब्जा हटाने के नाम पर मंदिर को तोड़ रहे हैं। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। इसके बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने एसपी व कोतवाली थाने का घेराव किया और ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Please do not enter any spam link in the comment box.