पीएम आवास निर्माण को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां
पति पत्नी घायल अजयगढ़ अस्पताल में भर्ती
महिला की हालत बताई जा रही गंभीर
स्थानीय लोगों पर लगाए मारपीट के आरोप
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत धरमपुर थाना खोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़ी बनकी में पीएम आवास निर्माण को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने का मामला सामने आया है, दो पक्षों में हुए संघर्ष में घायल पति पत्नी को अजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायल रानीदेवी लोध पति बृजेश कुमार लोध उम्र 34 वर्ष और बृजेश कुमार लोध उम्र 36 वर्ष का अजयगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है, बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह निर्माण करवा रहे थे तभी गांव के ही कुछ लोगों ने आकर गाली-गलौज करते हुए मकान निर्माण में व्यवधान डालने की कोशिश की, रोकने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, पीड़ितों ने 3 लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए फरियादियों की शिकायत पर खोरा चौकी एवं धरमपुर थाना पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है,
Please do not enter any spam link in the comment box.