श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। मैच के दौरान ही स्टेडियम को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है। मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच जनता का गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है। देशभर में तेल और बाकी जरूरत के सामान की कमी के बीच लोग एक बार फिर सड़कों पर हैं। इसी क्रम में उन्होंने गॉल स्टेडियम को घेर लिया है।दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए गॉल क्रिकेट स्टेडियम के आसपास हजारों नाराज श्रीलंकाई पहुंच गए। वे 500 साल पुराने किले के शीर्ष पर पहुंच गए और सरकार विरोधी प्रदर्शन करने लगए। प्रदर्शनकारियों ने मैच को बाधित नहीं किया है। गॉल स्टेडियम के दौरान उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही रहा, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इन प्रदर्शनों को देखकर मैच को रद्द करने का फैसला ले सकता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.