डेटा सेंटर पार्क तैयार, पीएम मोदी आ सकते हैं यूपी, देने को सौगात
Type Here to Get Search Results !

डेटा सेंटर पार्क तैयार, पीएम मोदी आ सकते हैं यूपी, देने को सौगात


लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाला डेटा सेंटर पार्क बनकर अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। यूपी को अगले अगस्त में इस डेटा सेंटर पार्क का उपहार मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार यूपी को यह खास सौगात देने खुद पीएम मोदी आ सकते हैं। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। योट्टा डी नामक यह डेटा सेंटर 24 महीने में बनकर तैयार हुआ है। इस ‘योट्टा डी’ डेटा सेंटर को हीरानंदानी समूह द्वारा विकसित किया गया है। यह परियोजना पूरे 5 हजार करोड़ की है और माना जा रहा है कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। हीरानंदानी समूह द्वारा विकसित करीब 03 लाख स्वायर फीट परिसर में फैले इस डेटा सेंटर पार्क को महज 24 महीने में तैयार कर लिया गया है।
  ‘योट्टा’ हीरानंदानी समूह का डेटा सेंटर संबंधी एक उपक्रम है। इस डेटा सेंटर की पहली बिल्डिंग को ‘योट्टा डी1’ नाम दिया गया है। इस डेटा सेंटर का शिलान्यास दिसंबर 2020 में हुआ था और अब अगस्त 2022 में इसका उद्घाटन होगा। हालांकि, अभी उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई है। डेटा सेंटर बिल्डिंग की कुल क्षमता- इसमें 5000 सर्वर रैक के साथ 28.8 मेगावॉट आईटी पॉवर की है सुविधा, जिससे तकरीबन 48 घंटे का आईटी पॉवर बैकअप मिल सकेगा। तय परियोजना के अनुसार यहां कुल 06 डेटा सेंटर बिल्डिंग बनाई जाएंगी, जिसके बाद यहां कुल 30 हजार सर्वर रैक की क्षमता होगी। साथ ही करीब 250 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी होगा।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------