![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/infection_found_in_24_new_patients_in_up_13_people_of_agra_caught_in_corona_virus_1586282468-5-780x470.jpg)
रायपुर । छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 196 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।जगदलपुर में मेडिकल कालेज में कोरोना विस्फोट हो गया। मेडिकल कालज के 15 छात्र एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए। एक साथ 15 मेडिकल स्टूडेंट के पाजिटिव होने पर कालेज प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। कालेज प्रबंधन फिलहाल पता लगा रहा है कि ये छात्र अस्पताल में संक्रमित हुए या बाहर से संक्रमित होकर आए।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रायपुर में सर्वाधिक 39, रायगढ़ में 30, राजनांदगांव में 26, दुर्ग में 10 समेत अन्य जिलों में मामले सामने आए हैं। वर्तमान में 3,830 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 11,398 सैंपल जांच में पाजिटविटी दर 4.48 प्रतिशत रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.