![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/sonia-gandhi-1200-1-1-780x445.jpg)
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ का दौर जारी है। इसे लेकर हो रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा ने सवाल किया है कि मामले में पूछताछ क्यों नहीं होनी चाहिए? मंगलवार को सोनिया दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुई हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी ED के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं।भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गबन में शामिल लोगों को सवालों के जवाब देने होंगे।पहले राहुल गांधी भी कटघरे में खड़े थे। वह भी गए थे ईडी के पास प्रस्तुत होने के लिए और आज सोनिया जी जा रही हैं। स्वभाविक है, 5 हजार करोड़ का गबन अगर देश में हुआ है, 5 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप सोनिया जी और राहुल जी के ऊपर हैं, तो स्वभाविक रूप से पूछताछ भी उन्हीं से होगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.