
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नरेंद्रपुर मदहरा गांव के पास सोमवार सुबह साढ़े 4 बजे हादसे का दर्दनाक मंजर देख लोगों का कलेजा कांप उठा। दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए थे। जो बस टकराई थी उसका बायां हिस्सा गायब हो गया था। कुछ लोग बस के ही पास सड़क पर लहूलुहान होकर शांत पड़े थे जो कुछ अर्द्धबेहोशी में मदद की गुहार लगा रहे थे। जहां सड़क हादसा हुआ वहां सड़क खून से लाल हो गई थी। पति चित्तनरायण के शव के सामने बैठी महिला बौवा देवी का यह दृश्य देखकर मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। करीब आधे घंटे बाद राहत कार्य शुरू हुआ तो एक्सप्रेसवे से लेकर हैदरगढ़ सीएचसी तक कोहराम मचा रहा। एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी सीएचसी में एक साथ इतने घायल आने की उम्मीद नहीं थी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यह पहला बड़ा सड़क हादसा था।
Please do not enter any spam link in the comment box.